लिंग में टेढ़ापन आने के लक्षण:-
जब लिंग सामान्य स्थिति में होता है, तो किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिखाई देते। इसके लक्षणों का अनुभव लिंग में उत्तेजना आने की स्थिति होता है। लिंग में तनाव आने के बाद यह या तो ऊपर की ओर या दाएं बाएं की ओर मुड़ जाता है। अधिकतर मामलों मे यह देखा गया है कि दर्द तो कम हो जाता है, लेकिन टेढ़ेपन सही नहीं होता। कुछ स्थितियों में नीचे दिए गए लक्षण इसके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं।
- लिंग में लचीलापन कम हो जाना।
- संभोग करते समय लिंग में दर्द होना ।
- लिंग में उत्तेजना आने के दौरान दर्द होना।
- टेढ़ेपन के कारण सैक्स करते समय कठिनाई महसूस होना।
- इरेक्शन के बाद लिंग का सामान्य से छोटा दिखाई देना।
- सैक्स करने के बाद लिंग में बहुत ज्यादा दर्द या सूजन होना।
- लिंग में उत्तेजना आने के दौरान लिंग का एक तरफ झुकना या मुड़ जाना।
लिंग के टेढ़ेपन के कारण
- लिंग के उत्तकों में चोट लगने के कारण
- कुछ मामलों में दवाओं के साइड इफैक्ट की वजह से
- सैक्स करते समय लिंग का अचानक से मुड़ने के कारण
- बहुत अधिक हस्तमैथुन करने के कारण
- लिंग को बढ़ाने वाली एलॉपथी दवाइयों के इस्तेमाल के कारण
लिंग के टेढ़ापन का आयुर्वेदिक इलाज-
1) तीली का 11 तोले तेल कढ़ाई में डाल दो, फिर उसमे फिर उसमे चमेली के पत्तों का रास 6 तोले डाल दो, फिर साथ साथ कुठ, सुहागा (तवे पे फुलाया हुआ) और मैनसिल 2-2 तोले डाल दो।
जब चमेली का रस जल कर ख़तम हो जाये और सिर्फ तेल शेष राज जाये तब उस तेल को उतार छान कर रख लो।
फिर इस तेल की एक दिन बीच में छोड़ कर एक दिन लगाओ, मतलब के २ दिन में एक बार लगाओ, इसमें लिंग का अगला हिसे को छोड़ के इस्तेमाल करो, लगभग २ महीने आपका लिंग सीधा हो जायेगा और उत्तेजना भी बढ़ जाएगी।
2) केवल चमेली के तेल से मालिश करने से भी 2 महीने में लिंग का टेढ़ापन ख़तम हो जायेगा।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete