Fitkari ke fayede | फिटकरी के फायदे | फिटकरी के नुकसान

Ayurved4LIfe
0

fitkari ke fayde
 


फिटकरी का फूला बनाने के विधि : 



फिटकरी पीस कर लोहे की कढ़ाई में या फिर तवे पे रख दो, वह फूल कर पानी सी हो जाएगी, उसके बाद जब वह पकते पकते निचे से खुश्क हो जाये तब हलकी आंच करके किसी चाकू या छुरी की मदद से उसको उलट दें और फर पकाएं, फिर थोड़ी देर बाद इसको उतार लें, और ठंडी होने के बाद इसका चूर्ण बना लें। 

फिटकरी हमेशा ऐसे ही इस्तेमाल में लानी चाहिए। 


फिटकरी के फायदे :

1.दांतों की समस्या ठीक करे: फूली हुई फिटकरी को थोड़ा सा पानी लेके हल्का गुनगुना कर लें फिर इस पानी से सुबह शाम कुर्ला करें लाभ होगा। 


2. खांसी जुखाम में बहुत सहायक है, नुस्खा देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


3. इन्फेक्शन:- फिटकरी के पानी से यूरिन वाली जगह को निरंतर साफ़ करने से उनमे होने वाले रोग जैसे खुजली इन्फेक्शन आदि ख़तम होते हैं। 


4. Dandruff:-  फिटकरी का पानी सर की डैंड्रफ और खुजली को भी दूर करता है। 


5. Stop bleeding:- अगर शरीर में कहीं से भी खून निकल रहा है तो आप उसके ऊपर फिटकरी से massage कर सकते हैं लाभ होगा। 


6. कमर में फिटकरी बांधने के फायदे

 सम्भोग करने से पहले एक कपडे की बेल्ट बना के उसके बीच में एक फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा भी बांध लें फिर सम्भोग से पहले उस बेल्ट को पहन लें और फिटकरी वाला हिस्सा पीछे कमर की तरफ होना चाहिए।  इस से वीर्य थोड़ी देर से निकलता है।  जिनको premature ejaculation की शिकायत है उनको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। 


7. Tonsils treatment:- गले में tonsils  हो रखे हों तो उसमे फटकारी को तवे पे फुला के 2  ग्राम की मात्रा पानी में डालके दो ही ग्राम सेंधा नमक डाल के गरारे करने से गले की सूजन और गले के tonsils  ठीक होते है। 


8. सूखी और तर खाँसी

फुलाई हुई फिटकरी 10 ग्राम और देशी खाड 100 ग्राम दोनों को बारीक पीस कर आपस में मिला ले और बराबर मात्रा में 5 ग्राम की पुड़िया बना के रख लें।

सूखी खाँसी में एक गिलास गर्म दूध के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय लें। 

गीली खांसी में एक गिलास गर्म पानी के साथ एक पुडिया नित्य सोते समय लें ।

फिटकरी का फुला (खील) बनाने की विधि

फिटकरी को पीसकर लोहे की कड़ाही में या तवे पर रखकर आग पर चढ़ा

दें। थोड़ी देर फूलकर पानी हो जायेगी।

जब सब फिटकरी पानी होकर नीचे की तरफ से खुश्क होने लगे तब उसी समय आंच तनिक कम करके किसी छुरी आदि से उलटा दे। 

अब फिर आंच तनिक तेज करें ताकि इस तरफ भी नीचे से खुश्क होने लगे ।

फिर इसे नीचे उतार लें।


फिर इस खुश्क फूली फिटकरी का चूर्ण बनाकर रख लें। इस तरह फिटकरी को फुलाकर (खोल करके) शुद्ध कर लिया जाता है। यह भुनी हुई फिटकरी का कई रोगों में सफलतापूर्वक बिना किसी हानि के व्यवहार होता है ।

विशेष-इससे पुरानी से पुरानी खाँसी दो सप्ताह के अन्दर दूर हो जाती हैं। 

साधारण दमा भी दूर हो जाता है।

गर्मियों की खाँसी के लिए विशेष लाभप्रद है।

बिल्कुल  हानिरहित सफल प्रयोग है।


9. नकसीर

नाक के बाहर फिटकरी का लेप लगाने से नकसीर बन्द होती है।

Nakseer ka ilaj

10. फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले

दांत में लगे कीड़ों को निकालने के लिए आप फिटकरी और सेंधानमक बराबर मात्रा में लेलें।  फिर ऊँगली से कीड़े लगे हुए दांत पे मंजन करने से कुछ ही दिन में दांतो का कीड़ा नष्ट हो जाता है। 


11. फिटकरी से बवासीर का इलाज

फुलाई हुई फिटकरी का एक ग्राम चूर्ण दही की मलाई के साथ सेवन करने से बवासीर में लाभ होता है। 

इसके पानी से मस्सों को धोने से भी बहुत लाभ होता है। 


12. हल्दी और फिटकरी के फायदे

अगर शरीर में कहीं चोट या कट लग जाने के कारन खून बहने लग जाये तो उसमे इन दोनों का बराबर मात्रा में चूर्ण लेके खूब निकलने वाली जगह के ऊपर लगा दें।  वहां फिर खून रुक जाता है। 


13. फिटकरी और नारियल तेल

200ml नारियल के तेल में पांच से दस ग्राम के करीब फिटकरी मिला लें। इस तेल से बालों में मालिश करने से डैंड्रफ ख़तम होती है।  इसके साथ एंटी फंगल होने के साथ साथ शरीर की खाज खुजली भी मिटाता है।  


14. फिटकरी से कुल्ला करने के फायदे

इस से कुल्ला करने से दांतों की बदबू दूर होती है, पायरिया बीमारी ठीक होती है और दांतों की सेंसिविटी भी ठीक होती है। 


15. फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के नुकसान

अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से यह जलन भी कर सकता है।  अतः आप ऐसा भी ना करें की दिन में तीन तीन बार या चार चार बार इसका कुल्ला कर रहे है। 


16. फिटकरी के पानी से योनि धोने के फायदे

एक गिलास साधारण पानी के आधी चमच्च के करीब फिटकरी मिला लें।  इस पानी से योनि धोने से साफ़ स्वच्छ होती है। योनि टाइट होती है। इसके अलावा योनि का इन्फेक्शन खाज खुजली मिटती है। 


17. चेहरे पर फिटकरी लगाने के नुकसान

वैसे तो चेहरे पे लगाने के इसके बहुत से फायदे हैं लेकिन अधिक मात्रा में इसको चेहरे पे लगाने से चेहरे पे जलन और रैशिज़ हो जाते है।  


18. रक्तपित्त में फिटकरी के फायदे

एक चुटकी फुलाई हुई फिटकरी का चूर्ण दूध में मिला के पीने से रक्तपित्त नष्ट होता है याने नाक आदि से रक्त गिरना बंद हो जाता है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)