Stool Test in Hindi
पुराने समय से लेकर आज के समय तक भी मल की याने के Stool, potty की भी परीक्षा होती है जिस से के रोग का अच्छे से पता चल सके। इस ब्लॉग आपको बताऊंगा की आप घर ही स्वयं अपने मल की परीक्षा करके यह जान सकते हैं की आपके शरीर में कौनसा दोष प्रबल हो रखा है।
जिस से आप यह जान सकते हो के की आने वाले समय में आपके कौनसी बीमारी हो सकती है।
मल परीक्षा विधि | Potty Test at Home | Stool Test Procedure
इसके लिए जब भी हम मल त्याग करते हैं तो मल के रंग को देख कर, वह बंधा हुआ आ रहा है या टूट टूट कर आ रहा है, झागरहित आ रहा है या फिर रुखा सूखा निकल रहा है। इसके लिए आयुर्वेद में लिखित परीक्षा को मई आसान भाषा में और आज की भाषा में लिख रहा हूँ।
कोई चीज यदि आपको समझ ना आये तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
मल परीक्षण के प्रकार
वात दोष का प्रकोप |
वात के प्रकोप में मल गाढ़ा और सूखा मल निकलता है। पतला मल निकलता है। बीच बीच में से टूट टूट के निकलता है। रंग में काले धुवें के सामान रंग का भी हो सकता है जिसमे छिद्र दिखाई देते हैं और फेनयुक्त(Mucus) याने के ऊपर थोड़े बहुत झाग देखेने को भी मिलते हैं। कई बार बकरी के मेंगन की तरह भी लैट्रिन आती है।
पित्त दोष का प्रकोप
पित्त दोष के प्रकोप में मल कुछ पीला सा रंग होगा वह गाढ़ा पीला भी हो सकता है और हल्का पीला भी हो सकता है। पित्त में बंधा हुआ मल आता है बीच में से टूटता नहीं है।
कफ दोष का प्रकोप
कफ के प्रकोप में मल कुछ लाल रंग का सा या सफ़ेद रंग का निकलता है।
वात और कफ के मिश्रण द्वन्दज दोष
शरीर में यदि वात और पित्त दोनों दोष बढ़ जाएँ उस समय मल का रंग भूरा (ब्राउन) हो जाता है।
पित्त और वात के मिश्रण द्वन्दज दोष
शरीर में अगर पित्त और वात दोष की अधिकता हो जाये तो मल पीले रंग का सा या फिर काले रंग का होगा। मल टूटा हुआ सा होगा याने के थोड़ा सा मल निकलेगा और टूट जायेगा। पित्त में बंधा हुआ मल आता है अतः इसमें भी बंधा हुआ मल देखने को मिलता है बीच में से टूटता नहीं है।
पित्त और कफ के मिश्रण द्वन्दज दोष
हमारे शरीर में यदि पित्त और कफ दोष बढ़ जाता है तो उसमे मल पीला या सफ़ेद रंग का मल आता है। इसमें सूखा मल नहीं निकलता अपितु पच्छिल याने के चिकनाहट(mucus) युक्त मल निकलता है। इसमें पतला मल भी नहीं निकलता इसमें गाढ़ा मल निकलता है।
त्रिदोष याने के तीनो दोषों का मिश्रण
त्रिदोष में ऊपर दिए गए तीनो दोषो का मिश्रण देखने को मिलता है।
Stool Test For Various Diseases
Smell In Stool In Hindi
मल का मींगण के रूप में निकलना
Stool Test To Check Pancreases At Home In Hindi
यदि आपका मल दुर्गन्ध युक्त आता है और पेट में गैस, acidty की समस्या भी बानी रहती है तो आपको आंतो से सम्बंधित रोग हो सकता है।
Pancrease का इलाज- त्रिफला चूर्ण की आधी चमच सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले साधारण पानी के साथ सेवन करें।
देखें- त्रिफला के फायदे
Stool Test To Check Worms At Home In Hindi
पेट में यदि कीड़े हैं तो मल के साथ साथ आपको अपने शरीर में भी लक्षण देखने चाहिए जैसे की यदि पेट में कीड़े हों तो मीठा खाने का ज्यादा मैं करता है, चेहरे पे सफ़ेद दाग के धब्बे से हो जाते हैं और मल में भी कीड़े आपको नजर आजाते हैं। कुछ कीड़े बहुत छोटे भी होते है जो की हमारी आखों से दिखाई नहीं देते उस समय आपको लेबोरेटरी में इसकी जांच करवानी पड़ती है।
पेट में कीड़ों का इलाज- अजवाइन को पानी में उबाल करके सुबह शाम पीने से पेट के कीड़े मरते हैं।
Stool Test To Check जलोदर (Ascites) At Home In Hindi
जलोदर रोग में मल का रंग सफ़ेद होता है और इसमें काफी दुर्गन्ध आती है।
जलोदर का इलाज- त्रिकटु, जौखार और सेंधानमक तीनो को बराबर मात्रा में बराबर मात्रा में लेके मिला लें इन सबके मिक्सचर की आधी चमच चूर्ण छाछ में मिला के सेवन करें।
देखें- छाछ के फायदे
Stool Test To Check Tuberculosis At Home In Hindi
इसको आयुर्वेद में क्षय रोग कहा जाता है। इस रोग में काले रंग की potty आती है।
TB का इलाज- हरड़ और सोंठ दोनों का बराबर मात्रा में मिला के आधी चमच चूर्ण शहद के साथ चाटें लाभ होगा।
देखें- हरड़ के फायदे