Self Urine Test At Home In Hindi
क्या आप जानते आपले मूत्र में सारी बीमारियां छिपी होती हैं। आपका मूत्र ही बता देगा आपको कौनसा रोग है या फिर कौन सा रोग होने वाला है।
आपका मूत्र ये भी बता देगा कि आपका रोग ठीक होने वाला है या नही। या फिर उसे आप घर पर ही कुछ घरेलु नुस्खों से ठीक भी कर सकते हो।
हमारा उद्देश्य यही हैं की आप अपने शरीर में छिपे अपने रोग को खुद ही पहचान लें और फिर खुद ही उसकी चिकित्सा कर सकें।
मूत्र परीक्षा कब करें और कैसे करें
रात्रि के अंतिम पहर में याने सूर्य उगने से आधे घंटे पहले याने ३ से ४ बजे के करीब आप सर्दी और गर्मी में अपने हिसाब से सूर्य उगने के समय के हिसाब से कर सकते हैं।
इसे ही ब्रम्हा मुहरत कहा जाता है।
मूत्र जब करें तो एक कांच की बोतल में स्टोर करें। और ध्यान दें वाली बात यह है की मूत्र की शुरू वाली धार और अंत वाली धार को स्टोर न करें केवल बीच वाली ही करें।
शरीर में कौनसा दोष बढ़ा हुआ है मूत्र से पता लगाएं
वात के प्रकोप याने अगर शरीर में वात रोग बढ़ा होगा तो मूत्र पीला सफेद मिला हुआ आता है।
कफ कब प्रकोप से मूत्र झाग सहित आता है।
पित्त के प्रकोप से मुत्र लाल पीले रंग का आता है।
द्ंदज दोष में दो दोषों के प्रकोप से मिला हुआ आता है।
तीनो दोष का मिला हुआ मूत्र काला रंग का आता है।
मूत्र की तेल बिंदु से परीक्षा
कांच में रखे हुए मूत्र में किसी भी तेल की एक बूंद बिल्कुल मध्य में ऊपर से छोड़ें।
👊तेल बिंदु छोड़ने पर सांप का आकार बने तो वात रोग होने वाला है या हो चूका है जान ना चाहिए।
👊छतरी जैसा होवे तो पित्त दोष बढ़ा हुआ है और उसका कोई रोग शरीर में होने वाला है या हो चूका है।
👊मोती जैसा हो तो कफ का रोग होने वाला है या हो चूका है समझना चाहिए।
👊यदि मूत्र में वो तेल फैल जाए तो रोगी बिना किसी कष्ट के ही ठीक हो जाएगा।
👊यदि तेल नही फैले तो बहुत कष्ट से ठीक होगा।
👊यदि वह तेल तली में बैठ जाये तो रोगी ठीक नही होगा।
👊यदि तेल पूर्व (east) दिशा में जाये तो रोग शीघ्र ही नष्ट हो जाएगा। और रोगी स्वस्थ हो जाएगा।
👊यदि तेल दक्षिण (south) दिशा की और जाएगा तो बुखार रोग समझना चाहिए। या अगर कोई और रोग है भी तो वो धीरे धीरे ठीक हो जाएगा।
👊यदि तेल उत्तर (north) दिशा की और जाके पसर जाए तो निष्चय ही रोगी ठीक हो जाएगा। इसमें संशय नही है।
👊यदि तेल पश्विम(west) दिशा की और जाए तो रोगी बड़े सुख के साथ ठीक हो जाएगा।
👊यदि तेल ईशान कोण की तरफ जाए अर्थात उत्तर पूर्व (north east) की तरफ जाए तो रोगी की एक महीने में म्रत्यु हो जाएगी।
👊यदि तेल अग्नि कोण ( south east) में जाये या नैत्ऋत्य कोण (south west) में जाये और फैलने पर तेल में छिद्र दिखाई पड़े तो रोगी की म्रत्यु निश्चित है।
👊यदि तेल वायव्य कोण (north west) की तरफ जाए तो पुरूष को यदि अमृत भी पिला दिया जाए तो भी म्रत्यु निश्चित है।
👹 यदि किसी मनुष्य के मूत्र में तेल बिंदु छोड़ने के बाद तेल बिंदु का रूप किसी हल, कछुआ, भैसा, मधुमखी के छत्ते, बिना सिर वाला मनुष्य, शरीर के अंग के टुकड़ों के समान, शस्त्र, मूसल, बाण, डंडा औए तीन या चार रास्ते चौराहा बना दिखाई दे तो रोगी जी नही पायेगा वह मर जायेगा।
👹 यदि मनुष्य के मूत्र में दिया तेल बिंदु का रूप तालाब, करण्डपक्षी (एक प्रकार का हंस), कमल, हाथी, छाता, तोरण, चँवर दिखाई दे तो रोगी का ठीक होना निश्चित है।
Note: इसमें अब आप सोचेंगे की मै कैसी पागलों जैसी बातें कर रहा हूँ भला मूत्र में यह सब क्यों दिखाई देने लगा। लेकिन आयुर्वेद में जो जानकारी लिखी है मई वही साझा कर रहा हूँ। यह हर किसी को दिखाई नहीं देते ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
👹 मूत्र में तेल बिंदु छोड़ने पर मूत्र में छलनी जैसे छिद्र बने तो कुलदोष या प्रेतदोष का हुआ रोग समझना चाहिए।
👹 यदि मूत्र के टेलबिन्दु में मनुष्य का आकार दिखाई दे अथवा दो दिमाग दिखाई दे तो भूत दोष समझना चाहिए और भूतविद्या से उपचार करना चाहिए।
मूत्र परीक्षा से रोग का कैसे पता लगाएं
👉जिसको पेट के रोग हों जैसे कब्ज, एसिडिटी और गैस उसका मूत्र निम्बू के रस के जैसा आता है।
👉जिसको indigestion अजीर्ण रोग हो जिसका खाना सही से ना पच रहा हो उसे चावल के पानी जैसा मूत्र आता है।
👉जिसको बुखार हो उसे धुवें के समान मूत्र आता है। आजकल allopathy दवाई की वजह से पीला आता है। लेकिन ये बुखार है या नही जान ने के लिए शुरुवात में परीक्षा करनी चाहिए।
Urine Test To Check Sugar/Diabetes
मधुमेह में मूत्र शहद के जैसा दिखाई देता है और मूत्र करने के बाद उसपे चीटियां भी आ जाती हैं।
Urine Test To Check Kidney Function
Urine Test To Check Protein in Urine At Home In Hindi
अगर आपके पेशाब में झाग आ रहे है तो आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक हो सकती है।
Urine Test To Check To Check UTI At Home In Hindi
अगर गाढ़े पीले रंग का आता है और गरम गरम लगे और उसमे बहुत जलन भी होती हो तो यह लक्षण UTI के हैं।
Urine Test to Check Creatinine In Urine At Home In Hindi
इसमें पेशाब का रंग बहुत गाढ़ा होता है। लाल और पीले रंग का सा होता है। किडनी की बिमारियों में अक्सर मूत्र रुक रुक कर आता है या बिलकुल ही कम हो जाता है।