Causes, Symptoms and Home Remedies for Burning Feet | पैरों में जलन का इलाज | पाददाह का इलाज

Ayurved4LIfe
0
Burning Feet



Burning Feet | पाददाह | पैरों में जलन

आयुर्वेद में इसे पाददाह कहा गया है। पाद याने के पैर और दाह मतलब जलन याने के पैरों में जलन। जब शरीर में वायु कुपित होकर रक्त और पित्त में मिलकर पैरों में या पैर के तलवो में दाह उत्पन कर देती है।  यह विभिन कारणों या बिमारियों की वजह से होता है जो के निचे बताये जायेंगे। 


पैरों में जलन होने के कारण | पाददाह के कारण | Causes\Reasons of Burning Feet in Hindi


पैरों के तलवों में जलन क्यों होती है?

👉जो व्यक्ति बहुत अधिक पैदल चलता हो या फिर एथलीट हो। 

👉कई बार यह रोग डायबिटीज की वजह से भी होता है। 

👉यह रोग शरीर में uric acid के बढ़ने की वजह से भी हो जाता है। 

👉पित्तवर्धक चीजें खाने की वजह से भी हो जाता है जैसे शराब या खड़े मसाले युक्त भोजन। 

👉थाइरोइड की बीमारी होने की वजह से भी पैरों में जलन हो सकती है। 

👉शरीर में कमी होना भी इसका एक मुख्य कारण होता है।


पैरों में जलन होने के लक्षण | पाददाह के लक्षण | Symptoms of Burning Feet in Hindi


👉पैरों में बहुत ज्यादा जलन होना। 

👉पैरों के तलवो में बहुत जलन होना। 

👉पैरों का सुन्न पड़ जाना। 

👉पैरों में जलन के साथ दर्द महसूस होना। 

👉ऐसा मैं करना जैसे पैरों को बर्फ के ऊपर रख दें। 

👉पैरों में सूजन आजाना। 


Home Remedies for Burning Feet in Hindi | पैरों में जलन का आयुर्वेदिक इलाज | पाददाह का इलाज


1. जो चिकित्सा uric acid का इलाज करने में की जाती है वही चिकित्सा इसमें करनी चाहिए। 

2. मसूर की दाल का चूर्ण बना के गर्म जल में में मिला लेप तैयार करें। इस लेप को लगाने से पैरों की और तलवो की जलन ख़त्म होती है। 

3. अगर मधुमेह के रोगी को पैरों के तलवे पे जलन हो रही हो तो  सरसों का तेल की मालिश करने से तलवों की जलन तुरंत ख़त्म होती है। This is a good remedy for a diabetes burning feet.

4. पैर के तलवे में जलन के लिए घरेलू उपाय करना हो तो गाय का घी की मालिश करने से भी पाददाह रोग नष्ट होता है। 

5. ताज़ा मख्खन पैरों पर लगा के फिर पैरों को आग से तपाने से  अत्यंत भयंकर जलन भी तुरंत खत्म हो जाती है। This is a good Indian home remedies for burning feet

6. 200ml सरसों के तेल में दो चमच्च सौंफ को मिला के मंद मंद आंच पर पकने दें।  जब वह काली हो जाए तो उतार छान कर यह तेल स्टोर करके रख लें।  इस तेल की मालिश करने से भी जलन ख़तम होती है। 

7. अलोएवेरा और निम्बू को बराबर मात्रा में लेके आपस में मिला लें, इस से पैरों में मालिश करने से पैरों की जलन तुरंत ख़त्म होती है। पैरों के तलवों की जलन खत्म करने के लिए यह बहुत अच्छा घरेलु इलाज है। 

8. गिलोय का सेवन नित्य करने से चाहे वो रस,  हो या चूर्ण हो इसके सेवन से मधुमेह का इलाज, uric acid का इलाज और पैरों में जलन का इलाज होता है। This is the best ayurvedic home remedies for burning feet



People General Questions


Burning feet syndrome is caused by the deficiency of?

Vitamin B-12 की शरीर में कमी होना भी इसका एक मुख्य कारण होता है।  अगर deficiency की बात की जाए तो वह Pantothenic acid से होता है। 


Burning Feet at Night

अगर आपको पैरों की जलन की वजह नीन्द नहीं आ रही हो तो आप अपने पैरों को दीवार पर लगा लीजिये। उस से पैरों का ब्लड फ्लो पैरों में न रुक कर वापिस हृदय की तरफ जायेगा जिस से आपकी जलन शांत होगी। 


रात को सोते समय पैरों में जलन क्यों होती है?

रात में ज्यादा मसालेदार सब्जी के खाने से, या शराब आदि के सेवन करने से, या यूरिक एसिड बढ़ जाने से या ब्लोड्ड शुगर बढ़ जाने या फिर शरीर में पित्त आदि बढ़ जाने से।




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)