Inside this Article:
- Reasons of Dandruff | Causes of Dandruff in Hindi
- How To Cure Dandruff Permanently by चिकित्सा चंद्रोदय
- How to Remove Dandruff Quickly by शुश्रुता ऋषि
- How to Remove Dandruff Permanently by चरक ऋषि
- Home Remedies for Dandruff and Itchy Scalp by वांगभट्ट ऋषि
- Dandruff Solution by भैषज्य रत्नावली
- Home Remedies for Dandruff | Best Oil for Dandruff
- How to Remove Dandruff in One Wash
- How to reduce dandruff
- Dandruff Kaise Hataye | How to Remove Dandruff from Hair
- Dandruff treatment at home | lemon for dandruff
Dandruff Treatment
Reasons of Dandruff | Causes of Dandruff in Hindi
How To Cure Dandruff Permanently by चिकित्सा चंद्रोदय
👉प्रियाल के बीज, मुलेठी, कूठ, उड़द और सेंधा नमक सभी को बराबर मात्रा में पीसकर शहद के साथ मिला करें।
👉पहले चिरमिटी पीसकर लुगदी बना लें फिर लुगदी से चार गुना मीठा तेल लेलें और तेल से से चार गुना भृंगराज का रस लेकर सबको मिला कर पकाएं। जब केवल तेल मात्रा सेहष रह जाये उतार छान लें। यह खुजली, दारुणक, मष्तिष्क के रोग और त्वचा के रोगों की लिए हितकर है।
How to Remove Dandruff Quickly by शुश्रुता ऋषि
👉भृंगराज, त्रिफला, कमल, सातला, लोहचूर्ण और गोबर सभी को तेल में पकाएं तेल मात्रा सेष रहने पर उतार छान लें। यह दारुणक रोग को नष्ट करता है, झड़ते बालों को रोकता है और उड़े को पुनः उगाता है।
👉महुआ की चाल, उड़द, कूठ और सेंधा नमक सभी को समभाग लेके चूर्ण बना के शहद के साथ मिला लेप लगाएं।
👉पोस्त (खसखस) के बीजों को दूध में पीसकर लेप करने से यह रोग नष्ट हो जाता है।
How to Remove Dandruff Permanently by चरक ऋषि
👉चिरोंजी के बीज, मुलेठी, कूठ, उड़द और सेंधा नमक सभी को बराबर मात्रा में पीसकर शहद के साथ मिला करें।
👉आम की गुठली के भीतर कि मिगी और बड़ी हरड़ दोनों को सम भाग लेके चूर्ण बना के दूध के साथ पीस कर लेप करें।
Home Remedies for Dandruff and Itchy Scalp by वांगभट्ट ऋषि
👉बेसन को तीन घंटे सिरके में भिगो दो फिर उसमें शहद मिला के लेप करें कुछ देर बाद धो लें। रूसी भूसी सब नष्ट हो जाएगी।
👉चकुंदर की जड़ और चकुंदर के पत्तों का काढ़ा बना लो फिर उसमे सेंधा नमक मिला लो, नाहा ने से पहले इस से सर को धोएं।
Dandruff Solution by भैषज्य रत्नावली
👉मालती के पत्ते, कनेर कि जड़, चिता(चित्रक) की जड़ और करंज का कल्क इन सभी में लेके तेल को सिद्ध कर लें। इस से जहाँ के बाल उड़ गएँ वहां भी लगा सकते हैं इस से बाल उग आते हैं और जहाँ डैंड्रफ हो राखी हो वहां भी लगाएं यह रोग भी नष्ट होता है चाहे कितना ही पुराना क्यों न हो।
👉कोदों की तिनको(पतियों) को जला कर पानी में मिला दें कुछ देर बाद उसे छान कर बालों को धोने से डैंड्रफ मिट जाता है। यह नुस्खा सुश्रुता और अष्टांग हृदयँ में भी है।
👉घुघुंची का कल्क और भांगरा(भृंगराज) का रस तेल में पका लें इस तेल की मालिश करने से खुजली, डैंड्रफ आदि मिट जाते हैं।